मुंगेर, अप्रैल 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नयारामनगर थानान्तर्गत बौचाही में गेहूं फसल के टाल में बच्चों द्वारा आग लगाए जाने से मना करने पर शनिवार की दोपहर पड़ोसी श्रवण कुमार, राजा और सोनू ने 22 वर्षीय शबनम कुमारी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल शबनम के पिता नरसिंह पासवान ने बताया कि खेत से काट कर गेहूं की फसल का टाल लगाकर घर के समीप रखा हुआ था। जिसमें पड़ोसी के कुछ बच्चे आग लगा रहे थे। घर में अकेली उसकी पुत्री ने यह देख बच्चों को आग लगाने से मना किया और परिजनों को जाकर शिकायत की। इस पर बच्चों के परिजन श्रवण, सोनू और राजा तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने मिल कर लाठी डंडा से उसकी पुत्री की जमकर पिटाई कर दी। शबनम का सर फट जाने के कारण उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया --------

हिंदी ह...