भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गेहूं व धान के बाद प्राथमिक कृषि सहयोग समिति (पैक्स) अब दलहन अनाज की खरीदारी करेगी। सहकारिता विभाग ने भागलपुर समेत बिहार के विभिन्न जिलों में दलहन की पैदावार को प्रोत्साहन देने के लिए यह निर्णय लिया है। इससे संबंधित अधिसूचना इसी वर्ष जारी की जाएगी। अक्टूबर में बोई जाने वाले रबी सीजन की दलहनी फसलें मार्च से अप्रैल तक तैयार हो जाएगी। उम्मीद है कि मार्च 2026 से पैक्स के माध्यम से चना, मसूर, अरहर, मूंग, कलाई व कुल्थी की खरीदारी होगी। दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के जीएम पप्पू कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने तय किया है कि गेहूं, धान के बाद अब दलहनी फसलों की खरीदारी पैक्स करेगी। इससे संबंधित अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। अधिसूचना में दलहन फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य भी जारी किए जाएंगे। हाल ह...