उरई, अप्रैल 24 -- जालौन। उपजिलाधिकारी विनय मोर्य ने मंगलवार को नवीन कृषि उत्पादन मंडी में चल रही गेहूं खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने किसानों से बातचीत करते हुये कहा कि अगर कोई समस्या हो तो बताये आप लोगों को अपनी गेहूं की फसल बेचने में परेशानी हो रही हो तो आप शिकायत कर सकते हैं आपकी समस्या का तुरंत निस्तारण किया जायेगा, उन्होंने सभी केंद्रों पर तैनात केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह ज्यादा से ज्यादा गेहूं का क्रय करे ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े, किसानों को पेयजल , छाया एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करा कर खरीद का अच्छा अनुभव दिया जाए। जिन किसानों से खरीद की गई है उनके खातों में 2 दिन के अंदर भुगतान किया जाये किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मंडी सचिव को निर्देशित किया ग...