जमुई, मई 24 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई जिले में गेहूं खरीद में सहकारिता विभाग हुआ शिथिल हो गया है। जिले के 133 पैक्स और 8 व्यापार मंडल को गेहूं खरीदने का लक्ष्य दिया गया था। एक महीना 23 दिन बीतने के बाद भी लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है। जिले में 62.950 एमटी गेहूं की खरीदारी हुई हैं। बाजार में गेहूं की दाम में गिरावट आई हैं उसके बाद भी गेहूं की खरीद नहीं हो रही है। व्यापारी किसानों से 2400 रुपए में गेहूं खरीद रहे हैं। सरकार द्वारा गेहूं की दाम 2425 है जिले में 1444 गेहूं की खरीद का लक्ष्य दिया गया जो किसी भी हाल में पूरा होना असंभव सा दिख रहा है। 1 अप्रैल से 15 जून तक होगी गेहूं की खरीद करने का डेट है। व्यापारी किसानों से 2400 रुपए क्विंटल गेहूं की खरीद कर रहा हैं। जबकि सरकार द्वारा गेहूं की दाम 2425 रुपए क्विंटल है। व्यापारी द्व...