कुशीनगर, मई 3 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के किसानों की शत प्रतिशत गेहूं खरीद के लिए डीएम ने विशेष पहल की है। गेहूं खरीद से संबंधित किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसानों के लिए इसका नंबर जारी करते हुए डीएम ने कहा है कि गेहूं खरीद में किसी तरह की समस्या हो तो किसान इन नंबर पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। उनका गेहूं उनके दरवाजे से जाकर खरीदा जाएगा। यदि उनकी इच्छा हो तो वह निकट के क्रय केन्द्र पर भी ले जाकर अपना गेहूं बेच सकते हैं। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि क्रय केन्द्र से सरकार गेहूं का भाव 2425 रुपये प्रति कुंतल दे रही है। बाजार में यह भाव 2450 रुपये है। इसमें कोई बड़ा अंतर नहीं है, इसलिए किसानों को अपना गेहूं क्रय केन्द्र पर ही बेचना चाहिए। इसके लिए जिले में कुल 84 क्रय केन्द्र ...