संभल, जून 17 -- संभल। जिले में इस वर्ष गेहूं खरीद का लक्ष्य तो अधिक बड़ा नहीं रखा गया था, लेकिन किसानों ने बाजार में बेहतर दाम मिलने पर बड़ी मात्रा में अपनी उपज आढ़तियों को बेच दी। सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों की अपेक्षित भीड़ नहीं दिखी और इस कारण कुल लक्ष्य का मात्र 44.52 फीसदी ही गेहूं खरीदा जा सका। जिले में गेहूं खरीद के लिए इस बार 73 केंद्र स्थापित किए गए थे। तीन मार्च से शुरू हुई खरीद 15 जून तक चली। इन साढ़े तीन महीनों के दौरान कुल 2957 किसान अपने गेहूं के साथ केंद्रों पर पहुंचे। इन किसानों से कुल 21369 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। जबकि शासन द्वारा जिले को 48 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया था। डीएफएमओ संजीव कुमार राय ने बताया कि इस बार गेहूं की सरकारी खरीद में बाजार भाव बड़ी वजह बना। बाजार में किसानों को एमएसपी से अध...