मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लगातार चौथे साल भी जिला गेहूं की सरकारी खरीद में फिसड्डी रहा। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्य का हजारवां हिस्सा भी पैक्स गेहूं नहीं खरीद सके। सहकारिता विभाग ने जिले को 76 हजार मीट्रिक टन (एमटी) खरीद का लक्ष्य दिया था, लेकिन 15 जून को अंतिम दिन तक 131 पैक्स 38 किसानों से केवल 55.66 एमटी गेहूं ही खरीद पाए। लक्ष्य से पिछड़ने की मुख्य वजह बाजार मूल्य अधिक होना माना जा रहा है। जिले के 385 पैक्सों को खरीदारी के लिए अनुमति दी गई थी। लेकिन महज 131 पैक्सों ने ही खरीद केन्द्र स्थापित किए थे। इनमें भी केवल 30 पैक्सों ने ही 38 किसानों से 55.66 एमटी गेहूं की खरीद की। जो लक्ष्य का महज 0.0007 प्रतिशत ही है। कुल 16 में से 11 प्रखंडों में पैक्स एक एमटी तक भी गेहूं नहीं खरीद पाए। जबकि तीन प्रखंडो...