बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। गेहूं खरीद में बिजनौर उत्तर प्रदेश में 8वें स्थान पर पहुंच गया है। जिले में 17 मार्च से 15 जून 2025 तक चलने वाले इस अभियान में अब तक 9711.36 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जो जिले को मिले 19 हजार मीट्रिक टन के लक्ष्य का 51.11 प्रतिशत है। इस वर्ष किसानों को प्रति कुंतल 2425 रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल रहा है। यह पिछले साल की तुलना में 150 रुपये अधिक है। किसानों को भुगतान पीएफएमएस के जरिए 48 घंटे के भीतर उनके बैंक खाते में किया जा रहा है। गेहूं खरीद में बिजनौर प्रदेश में 8वें स्थान पर पहुंच गया है। डीएम जसजीत कौर के कुशल नेतृत्व एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व/जिला खरीद अधिकारी अरविंद कुमार सिंह की टीम के अथक प्रयास से गेहूं खरीद में जनपद दिन प्रतिदिन बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। जिले में कुल 44 गेहूं खरीद केंद्...