रामपुर, अप्रैल 27 -- गेहूं खरीद की धीमी रफ्तार पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए चार खरीद एजेंसियों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस जारी कर कहा है कि तीन दिन के अंदर खरीद में तेजी लाई जाए। प्रत्येक केंद्र पर हर रोज कम से कम पांच मीट्रिक टन गेहूं की खरीद किए जाने के आदेश किए हैं। जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए 137 केंद्र चालू हैं। इन पर नाम मात्र का ही गेहूं बिकने पहुंच रहा है। दरअसल, खरीद एजेंसियों की लापरवाही का बिचौलिये भरपूर तरीके से फायदा उठा रहे हैं और वे गांव-गांव जाकर किसानों से औने पौने दामों पर गेहूं खरीद ले रहे हैं। इसीलिए सरकारी खरीद प्रभावित होती नजर आ रही है। अभी तक जनपद में 25 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो पाई है। यह स्थिति तब है कि अधिकांश स्थानों पर खेतों में गेहूं उठ चुका है और किसान गेहूं को बेच रहे हैं...