देवरिया, मई 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। गेहूं खरीद में तेजी लाने को सभी केन्द्रों को मोबाइल क्रय केन्द्र बना दिया गया है। जिससे किसानों के दरवाजे पर पहुंच अधिकाधिक गेहूं की खरीद किया जा सके। व्यापारियों द्वारा एमएसपी से अधिक मूल्य देने से किसान क्रय केन्द्रों पर गेहूं लेकर आने से कन्नी काट रहे हैं। यह देख किसानों के दरवाजे से गेंहू खरीदने को मोबाइल क्रय केन्द्र बनाया गया है। हालांकि अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष महज 8 फीसदी गेंहू की खरीद हुई है। किसानों की उपज का वाजिब मूल्य देने को सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान, गेहूं की खरीद की जाती है। इसके लिए दोनों सीजन में क्रय केन्द्र बनाये जाते हैं। पिछले साल किसानों का गेहूं 2275 रूपया कुंतल खरीदा गया था। लागत बढ़ता देख सरकार ने गेहूं का मूल्य इस साल 150 रूपया बढ़ाकर 2425 रूपया कर दिया। किसानों का गेह...