गंगापार, अप्रैल 30 -- गेहूं खरीद केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर अब विपणन विभाग के अधिकारी व अन्य सरकारी संस्थाओं के जिम्मेदार किसानों के घर पहुंच गेहूं की खरीद करने में पूरी तरह जुट गए हैं। अब तक विपणन विभाग के केन्द्र मेजा खास में सबसे अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है। यहां क्रय केन्द्र की प्रभारी शिखा पांडेय ने बताया कि 10 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद लक्ष्य के सापेक्ष उन्होंने 51 किसानों से 5276 क्विंटल गेहूं की खरीद कर रखी है। इस भीषण गर्मी में वह किसानों के घर पहुंच गेहूं की खरीद कर रही हैं। मेजारोड विपणन शाखा के क्रय केन्द्र प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उनके केन्द्र पर अब तक 36 सौ क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। विपणन शाखा के चपरतला क्रय केन्द्र प्रभारी ने बताया कि उनके केन्द्र पर 10 हजार क्विं...