आगरा, अप्रैल 17 -- जनपद में आई आंधी व बारिश से गेहूं की निकासी में देरी से सरकारी क्रय केंद्र पर सन्नाटा पसरा है। विपणन विभाग को दो लाख 65 हजार कुंटल गेहूं की खरीद का लक्ष्य मिला है। गेहूं की निकासी में देरी की वजह से क्रय केंद्रों पर मात्र 12 हजार कुंटल गेहूं की ही खरीद हो पाई है। बुधवार को डिप्टी आरएमओ अरूण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में किसानों से गेहूं खरीद के लिए 46 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। किसानों को गेहूं की बिक्री सरकारी क्रय केंद्रों पर करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शासन से कासगंज जनपद के लिए दो लाख 65 हजार कुंटल गेहूं की खरीद का लक्ष्य मिला है। जिसके सापेक्ष गत मंगलवार तक क्रय केंद्रों पर 12 हजार कुंटल गेहूं की खरीद हुई है। क्रय केंद्रों पर आवक में कमी की सबसे बड़ी वजह खेतों से गेहूं की निकासी का नहीं हो पाना है। मौसम ...