अमरोहा, मई 1 -- गेहूं कटाई और थ्रेसिंग का कार्य जिले में अंतिम चरण में चल रहा है। बावजूद इसके अभी तक गेहूं खरीद में तेजी नहीं आई है। आंकड़ों पर गौर करें तो 19 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 21 फीसदी गेहूं की खरीद हुई है। 770 किसानों से 4041 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। लापरवाही पर तीन मार्केटिंग इस्पेक्टरों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। बाजार रेट के आगे इस बार गेहूं की सरकारी खरीद धड़ाम हो गई। बाजार में समर्थन मूल्य से ज्यादा भाव मिलने पर किसानों ने सरकारी केंद्रों से दूरी बनाए रखी। सरकार की ओर से जिले में 19 हजार मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य दिया गया लेकिन सरकारी सेंटर पर बमुश्किल 4041 मीट्रिक टन गेहूं की ही खरीद हो सकी है। आंकड़ों में यह कुल लक्ष्य का करीब 21 प्रतिशत ही है। 15 जून तक गेंहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करना है। इस बार 19 म...