सिद्धार्थ, अप्रैल 16 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद की प्रगति ठीक न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही एआर कोआपरेटिव, जिला प्रबंधक पीसीयू पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही बैठक में अनुपस्थित क्रय केंद्र प्रभारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि जनपद को 45000 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य शासन से निर्धारित किया गया है। जनपद में गेहूं खरीद 2025-26 के लिए पांच क्रय एजेंसियों के कुल 67 केन्द्र संचालित हैं। उन्होंने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि क्रय केंद्र सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुलेंगे। सभी क्रय केंद्रों पर सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध होने चाहिए। डीएम ने निर्देश दिया कि किसानों से संपर्क कर उनका अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराएं। किसानों के साथ अ...