नवादा, जून 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में गेहूं अधिप्राप्ति का हाल बेहद बुरा रहा। अधिप्राप्ति का समय रविवार को खत्म हो गया। आखिरी दिन तक महज 45.60 एमटी ही गेहूं की खरीदारी हो सकी। जिले में 3558 एमटी गेहूं खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित था लेकिन नवादा जिला लक्ष्य से कोसों दूर रह गया। यह समग्र रूप से लक्ष्य का 1.28 फीसदी ही रह गया। निराशाजनक यह है कि सिर्फ 57 किसानों ने ही समितियों के माध्यम से अपने गेहूं बेचने में दिलचस्पी दिखाई जबकि कई समितियों ने तो खरीदारी की शुरुआत तक नहीं की। 173 चयनित समितियों में शामिल पैक्स और व्यापार मंडल में से सिर्फ 54 समितियों ने ही खरीदारी की। इस प्रकार, जिले के 119 समितियों ने गेहूं अधिप्राप्ति में भागीदारी तक नहीं निभाई। निराशाजनक इस लिहाज से भी रहा कि सहकारिता विभाग द्वारा गेहूं अधिप्राप्ति...