देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम दिव्या मित्तल ने गुरुवार को 2025-26 के गेहूं क्रय की प्रगति की समीक्षा की। अब तक की धीमी क्रय प्रगति पर गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए जिला प्रबंधक पीसीएफ से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही किसानों से सीधा संपर्क कर स्थापित कर गेहूं की खरीद की गति तेज करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सभी क्रय एजेंसियाँ किसानों से सीधा संवाद स्थापित करें, गांव-गांव जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा गेहूं खरीद की प्रक्रिया को गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जनपद की सीमाओं पर भी निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि गेहूं के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद की दैनिक समीक्षा की जाए तथा प्रगति से उन्हें नियमित रूप...