आजमगढ़, जून 15 -- आजमगढ़, संवाददाता।जनपद गेहूं की खरीद का रविवार को अंतिम दिन रहा। विभाग के लोग ऑकड़े तैयार करने में जुटे रहे। इस बार गेहूं की खरीद निर्धारित लक्ष्य के 50 प्रतिशत तक भी नहीं हुई। जनपद में तीन एजेंसियों के 80 क्रय केंद्रों पर मात्र 34.56 प्रतिशत ही गेहूं की खरीद हुई। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल दोगुनी खरीद हुई है। जनपद में 17 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी। गेहूं क्रय की स्थिति धीमी होने पर विभाग ने किसानों को छूट दी थी। रजिस्ट्रेशन के बाद बिना सत्यापन के भी खरीद हुई। जिससे खरीद में कुछ तेजी आई। इसके बाद किसानों के खलिहान से विपणन विभाग ने खरीद शुरू की। जिससे गेहूं की खरीद का आकड़ा बढ़ा। गेहूं की खरीद के लिए खाद्य विभाग के 22, भारतीय खाद्य निगम के चार और पीसीएफ के 54 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की गयी। विपणन विभाग ने सर...