रामपुर, अप्रैल 8 -- रामपुर। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद धीरे-धीरे रफ्तार भर रही है। जिले में 17 मार्च से 133 केंद्रों पर गेहूं खरीद चालू है और अभी तक 500 टन के करीब गेहूं केंद्रों पर पहुंचा है। 133 में से 127 केंद्रों पर गेहूं की खरीद का खाता खुल चुका है। हालांकि, शासन की ओर से खरीद के लिए जिले का लक्ष्य अभी निर्धारित नहीं किया गया है। चार हजार से अधिक किसान एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रिंस चौधरी का कहना है कि अभी कुछ दिनों से जिले में गेहूं की कटाई शुरू हुई है। अब जैसे-जैसे कटाई पूरी होती जाएगी, केंद्रों पर गेहूं पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने खरीद को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। सोमवार को डिप्टी आरएमओ संग आरएफसी मुरादाबाद ने रामपुर पहुंचकर गेहूं खरीद का जायजा लिया। उन्होंने केंद...