मोतिहारी, फरवरी 5 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय खाद्य निगम मोतिहारी के मंडल प्रबंधक राम गोपाल ने बेतिया में जिला के किसान उत्पाद संगठन (एफपीओ) , स्वायत समूह, पंचायत, कोऑपरेटिव सोसाइटी व किसान प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को बैठक की । जिसमे गेंहू क्रय बर्ष 2025-26 में अधिक के अधिक मात्रा में सरकार को गेहूं बिक्री का अनुरोध किया गया। मंडल प्रबंधक ने बताया कि मोतिहारी व बेतिया में एफसीआई के 15 व पैक्स के 650 से अधिक गेहूं क्रय केंद्र खोला गया है। भारत सरकार की ओर से गेंहू क्रय का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एपएसपी) 150 रूपये बढ़ा कर 2425 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। भारत सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले इसके लिये प्रोत्साहित किया गया। किसान प्रतिनिधियों को यह भरोसा दिलाया गया कि भारतीय खाद्य...