छपरा, जून 17 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण सहित सूबे में गेहूं की खरीदारी की अंतिम तिथि 15 जून थी। अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद गेहूं खरीदारी का जो आंकड़ा है, वह काफी चौंकाने वाला रहा। भीषण गर्मी में गेहूं खरीद के मामले में सारण के तमाम सरकारी क्रय केन्द्र इस बार सरकार व किसानों के पैमाने पर खरा नहीं उतरे। गेहूं क्रय की अंतिम तिथि 15 जून समाप्त हो गयी। सारण जिले में लक्ष्य का 7.75 फीसदी ही खरीदारी हुई है। यह चौंकाने वाला आंकड़ा किसानों की सरकारी खरीद प्रक्रिया में उदासीनता या फिर सिस्टम की खामियों को दर्शाता है। यह निराशाजनक संख्या दर्शाती है कि या तो किसानों को सरकारी दरों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं थी या फिर खरीद प्रक्रिया इतनी जटिल थी कि वे पैक्स और सहकारी समितियों को गेहूं बेचने में रुचि नहीं ले पाए। इसके अलावा, यह भी संभव है कि ...