रामपुर, फरवरी 21 -- जिले में गेहूं की खरीद के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ गई। पहले खरीद के लिए 105 क्रय केंद्र बनाए गए थे। किसानों की सहूलियत के लिए अब 28 केंद्र और बढ़ा दिए हैं। इस प्रकार जिले में 133 केंद्रों पर गेहूं की खरीद होगी। हालांकि शासन से खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं हुआ है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ाया है। इस वर्ष 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। जबकि पिछले वर्ष 2275 रुपये एमएसपी थी। जिले में खरीद एजेंसियों के केंद्र निर्धारित हो चुके हैं। इनमें खाद्य विभाग के 16 गेहूं क्रय क्रेंद्र, पीसीएफ के 48 क्रय केंद्र, पीसीयू के 27, यूपीएसएस के 15, एनसीसीएफ के पांच, नैफेड के 11 और भारतीय खाद्य निगम के आठ गेहूं क्रय केंद्र बनाए हैं। मंडी समिति में गेहूं खरीद के लिए...