बागपत, जून 16 -- जिलेभर में 16 क्रय केन्द्रों पर 16 केन्द्र प्रभारी, 16 सहयोगी ओर कम से कम चार-चार पल्लेदारों सहित करीब 80 लोग तैनात थे। शासन ने सभी केन्द्रों पर 17 मार्च से गेहूं खरीद शुरू कराई थी, जो आज यानि रविवार को गेहूं खरीद बंद हो गई। शासन ने जनपद को आठ हजार एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया था, लेकिन इस बार लक्ष्य के सापेक्ष 12.50 फीसदी ही गेहूं की खरीद हो सकी। अंतिम दिन तक जनपद के 16 केंद्रों पर 1105 एमटी गेहूं की ही खरीद हो पाई है, जबकि इन पर तैनात अधिकारियों और सहयोगियों को अब तक लाखों रुपये का वेतन खाली बैठे ही मिल चुका है। बता दें कि क्रय केन्द्रों पर तैनात 16 अधिकारियों और सहयोगियों का वेतन करीब 20 लाख रुपये बैठता है। बड़ौत स्थित भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्र को छोड़ दें, तो बाकि सभी क्रय केंद्रों पर नाममात्र का ही गेहूं खरीदा...