अररिया, जून 18 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदारी की तिथि समाप्त हो गई है। जिले में 1730 एमटी गेहूं खरीद लक्ष्य के विरुद्ध महज 6.655 एमटी गेहूं की खरीद हो पाई है। गेहूं खरीद में अररिया जिला पिछले साल के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है। पिछले साल जिले में 24.862 एमटी गेहूं की खरीद हुई थी मगर इस बार इनका 30 फिसदी भी गेहूं की खरीद नहीं हो पाई। आंकड़े पर गौर करें तो जिले में 28 अप्रैल के बाद से गेहूं की खरीददारी ठप हो गई, जो अंतिम समय तक आगे नहीं बढ़ सका। समर्थन मूल्य से बाजार भाव अधिक रहने के कारण गेहूं खरीद में अररिया जिला फिर पिछड़ गया। अररिया प्रखंड में 0.100 एमटी, भरगामा में चार एमटी, फारबिसगंज में 0.250 एमटी, जोकीहाट में 0.500 एमटी, कुर्साकाटा में 0.200 एमटी, नरपतगंज में 0.200 एमटी, पलासी में 1.200, रानी...