रामपुर, मार्च 2 -- संवाददाता न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं की खरीद शुरू हो गई। खरीद के लिए 158 केंद्र खोल दिए गए। जियो टैगिंग समेत सारी व्यवस्थाएं दुरस्त कर ली गई हैं। पहले दिन कहीं इंचार्ज गायब तो कहीं सिर्फ बैनर टंगे थे। हालांकि अभी गेहूं की कटाई महीने मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होगी।सिर्फ तीन केंद्रों पर टंगे थे बैनर, प्रभारी नदारद नवीन मंडी में विभिन्न एजेंसियों के 12 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इनमें से सिर्फ चार केंद्रों के बैनर टंगे थे। किसी भी केंद्र का प्रभारी भी नहीं था। अधिकतर केंद्रों पर मेज और कुर्सियां भी नहीं थीं। जगह-जगह आलू से भरे बोरे रखे थे। सिर्फ एक केंद्र पर कुछ लोग मेज कुर्सी डाले बैठे थे। लेकिन,उनका खरीद से कोई लेना देना नहीं था। वह अपनी आढ़त का हिसाब कर रहे थे। इतने में एक ठेला आया। उसमें पुराने छलने लदे थ...