रुडकी, मई 9 -- शुक्रवार दोपहर बाद जिलाधिकारी हरिद्वार ने भगवानपुर तहसील प्रशासन के साथ क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां क्रय केंद्रों पर संतोषजनक स्थिति न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी साफ सफाई के साथ मरीजों की देखभाल रखने के लिए विभाग के लोगों को हिदायत भी दी। उधर भगवानपुर नवनिर्मित तहसील भवन का निरीक्षण कर उसे जल्द पूरा करने के आदेश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...