बलिया, मार्च 17 -- बलिया, संवाददाता। जिले के मार्केटिंग विभाग के 36, पीसीएफ के 26, एफसीआई के चार, मंडी समिति व एनसीसीएस के दो-दो कुल 69 केंद्र सोमवार से गेहूं खरीद के लिए खुल गये हैं। शासन की ओर से पिछले साल से 150 रुपये बढ़ा कर समर्थन मूल्य 2425 रुपये कुंतल निर्धारित किया गया है। लेकिन पहले दिन किसी भी केंद्र पर बोहनी नहीं हुई। 'हिन्दुस्तान टीम ने कुछ केंद्रों की पड़ताल किया। इस दौरान केंद्रों पर बैनर लग चुका है, कांटा और बोरा के साथ ही किसानों के बैठने, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था नजर आयी। केंद्र प्रभारी किसानों से सम्पर्क करने में जुटे हैं। खरीदारी अप्रैल महीने से होने की उम्मीद जतायी जा रही है। नगरा हिसं के अनुसार क्षेत्र के गेहूं क्रय केंद्र सक्रिय हैं और खरीदारी की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विपणन निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव ने ब...