बिजनौर, मई 1 -- नजीबाबाद के मोअज्जमपुर सादात गांव में खेतों पर गेहूं कटने तथा किसानों के पास गेहूं इकट्ठा होने की जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसानों का गेहूं क्रय करवाने अपनी टीम के साथ सीधे मोअज्जमपुर सादात गांव पहुंचे। गौरतलब है कि वर्तमान में सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद प्रगतिशील है। गेहूं खरीद में प्रगति लाने तथा किसानों की सुविधा हेतु सरकार द्वारा मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से भी गेहूं क्रय किया जा रहा है। किसी गांव में एक ट्रक लोड के समतुल्य गेहूं उपलब्ध होने की सूचना पर समीपवर्ती गेहूं क्रय केंद्र द्वारा मोबाइल क्रय केंद्र के रूप में इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि के साथ गांव पहुंचकर सीधे गांव से ही गेहूं क्रय कर लिया जा रहा है। इससे न सिर्फ किसानों द...