गंगापार, मई 18 -- गेहूं क्रय केन्द्रों पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है। दस हजार क्विंटल खरीद का लक्ष्य पाने के लिए क्रय केन्द्रों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में किसानों के घर पहुंच गेहूं सरकारी केन्द्रों पर बेचने की बात कर रहे हैं। उधर किसान अपना गेहूं आढतियों के हाथ बेच कर नकद दाम ले चुके हैं। मेजा खास विपणन शाखा की प्रभारी शिखा पांडेय ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने पिछले वर्ष से अधिक गेहूं की खरीद कर रखा है। पिछले वर्ष दस हजार के सापेक्ष 22 सौ क्विंटल गेहूं की खरीद हो सकी थी, इस बार उनके केन्द्र पर 98 किसानों से 57 सौ क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। गेहूं खरीद करने के बाद 55 सौ क्विंटल खाद्य विभाग के गोदाम भेजा जा चुका है, सिर्फ ढाई सौ क्विंटल भेजना बाकी है, एक दो दिनों में यह गेहूं भी भेज दिया जाएगा। उधर मेजा तहसील क्षेत्र के चपरत...