गंगापार, मार्च 23 -- गेहूं खरीद केंद्रों पर विभाग की ओर से तैयारी पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी क्रय केंद्र पर किसान गेंहू लेकर नहीं पहुंच सके हैं। गेहूं की खरीद अधिक से अधिक करने के लिए क्रय केंद्रों के प्रभारी किसानों से संपर्क कर रहे हैं। मेजा तहसील क्षेत्र में विपणन विभाग के पांच केंद्र मेजा खास, मेजारोड, डोरवा, मांडा, चपरतला में बनाया गया है, जबकि पीसीएफ के दो केंद्र साधन सहकारी समिति तेन्दुआ कला व उरुवा विकास खंड का साधन सहकारी समिति परानीपुर है। गेहूं की खरीद अधिक से अधिक करने के लिए क्रय केंद्रों के प्रभारी किसानों से संपर्क कर उन्हें समर्थन मूल्य सहित सरकार से मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने को कह रहे हैं। विपणन शाखा मेजारोड के प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी उनके ...