लखनऊ, मार्च 19 -- - छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे गेहूं क्रय केंद्र लखनऊ, विशेष संवाददाता खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने निर्देश दिया है कि गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने, पीने के लिए पानी, गुड़, छाया और गेहूं सुखाने की समुचित व्यवस्था रखी जाए। किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान किया जाए। बैठक में बताया गया कि छुट्टी वाले दिन भी क्रय केंद्रों को खोला जाएगा। खाद्य एवं रसद मंत्री ने बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सिंगल स्टेज परिवहन के लिए छोटे व बड़े वाहन उपलब्ध कराए जाएं। परिवहन ठेकेदारों द्वारा उचित दर विक्रेताओं की दुकान तक खाद्यान्न समय से उपलब्ध कराए जाएं। विभागीय किरायेदारी में ब्लॉक गोदाम अभी भी चल रहे हैं, तो उनको तत्काल इससे मुक्त कराया जाए। इलेक्ट्रानिक कांटों के निस्तारण की कार्रवाई की जाए। उ...