शिवपुर, जुलाई 29 -- शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में घर में रखे गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए लाई गई दवा घरवालों की जान पर भारी पड़ गई। उससे बनी जहरीली गैस की वजह से दो मासूमों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मालबर्वे गांव में हुई, जहां गिर्राज धाकड़ ने तीन दिन पहले घर के एक कमरे में रखे गेहूं को कीड़ों व नमी से बचाने के लिए उसमें दवा लाकर रखी थी। किसान का परिवार भी उसी कमरे में सोता था। इसी दौरान कमरे में जहरीली गैस बन गई और यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सोमवार रात जब गिर्राज अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चों अधिक धाकड़ व मानवी धाकड़ के साथ उसी कमरे में सोया, तो कुछ देर बाद ही चारों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। इसी दौरान चारों अचेत हो गए। पुलिस ने बताया कि...