बाराबंकी, फरवरी 21 -- बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट का प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता सिंचाई राजीव कुमार सिंह से मिला। इस दौरान किसानों ने बाराबंकी ब्रांच नहर में पानी न आने की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने बताया कि बाराबंकी ब्रांच और प्रतापगंज नहर में पानी काफी दिनों से नहीं आ रहा है। जिससे किसानों को गेहूं की सिंचाई के साथ मेंथा की नर्सरी लगाने में काफी दिक्कत आ रही है। जिसपर अधिशासी अभियंता सिंचाई ने कहा कि तीन दिन में बाराबंकी ब्रांच और सभी रजबहों व माइनर में पानी पहुंच जाएगा। इस मौके पर सैनी लाल यादव, केके गुड्डू यादव, सुनील कुमार यादव, जगन्नाथ वर्मा, शुभम गौतम, मोनू रस्तोगी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...