सिद्धार्थ, मई 17 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत इटवा के पटेल नगर के पकड़ी शुक्ल में शुक्रवार की सायं गेहूं निकालने के विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इटवा सीएचसी में इलाज चल रहा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पकड़ी शुक्ल गांव निवासी पंचराम गिरी (55) पुत्र नर्बदेश्वर गिरी शुक्रवार को अपनी पत्नी राजमति (52) के साथ गांव के बाहर गड्ढे से मिट्टी निकालने के लिए गया हुआ था। आरोप है कि मिट्टी निकाल कर घर वापस लौटने पर देखा कि पट्टीदारी के कुछ लोग उसके घर का दरवाजा खोल कर अंदर रखे डेहरी में से गेंहू को निकाल रहे हैं। पति-पत्नी ने जब उन लोगों से गेंहू निकालने का कारण पूछा तो वह लोग आग बबूला हो गए...