अमरोहा, अप्रैल 23 -- गेहूं के बोरों से लदी ट्राली मंगलवार को दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर पलट गई। भीषण जाम लग गया। सैकड़ों वाहन फंस गए। गर्मी में वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रोजाना लगने वाले जाम की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शाम के वक्त वाहनों की संख्या बढ़ने पर जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं मंगलवार को दिल्ली की दिशा में जा रही गेहूं के बोरों से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली का हिच टूट गया। ट्राली पलट गई और बोरे सड़क पर बिखर गए। चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर बमुश्किल जान बचाई। इसके बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। कुछ ही देर में करीब डेढ़ किमी लंबा जाम लग गया। सूचना पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची व जाम खुलवाना...