सिद्धार्थ, नवम्बर 19 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज राजकीय बीज गोदाम पर गेहूं बीज की अनुपलब्धता से किसान‌ परेशान हैं।‌ किसानों का आरोप है कि कई दिनों से गोदाम का चक्कर लगा रहे हैं, मजबूरन महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से गेहूं का बीज खरीदना पड़ रहा है। मंगलवार को राजकीय बीज गोदाम पर मौजूद किसान अजय कुमार गुप्त, मनोज शुक्ल आदि ने बताया कि कई दिनों से वह लोग गेहूं के बीज के लिए आ रहे हैं, लेकिन सिर्फ निराशा हाथ लगती है। जिम्मेदारों द्वारा किसी दिन कहा जाता है कि बंट गया, किसी दिन कहा जाता है कि अगली बार आएगा तो मिल जाएगा। किसानों का आरोप है जिम्मेदारों की उदासीन रवैये से मजबूरन प्राइवेट दुकानों से महंगे दाम पर गेहूं का बीज खरीदना पड़ रहा है। राजकीय बीज गोदाम प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि जितना गेहूं का बीज उपलब्ध हुआ, उसे क...