गंगापार, नवम्बर 16 -- बीज गोदाम मेजारोड व मेजा खास गेहूं के बीज का अभाव चल रहा है, दो दिन पहले दोनों गोदामों पर 3-3 सौ बोरी गेहूं किसानों के वितरण के लिए पहुंचा था, जानकारी पाते ही विभिन्न गांवों से पहुंचे सैकड़ों किसानों ने गेहूं के बीच उठा ले गए। बीज गोदाम मेजारोड में तो अंधेरगर्दी देखने को मिली, जहां भारी संख्या में पहुंचे किसान बिना ईपाश मशीन पर अंगूठा लगाए ही गेहूं का बीज उठा ले गए। भीड़ अधिक होने व शोरगुल होता देख कर्मचारी अपनी जान छुड़ाने में लगे रहे। उधर मेजाखास गोदाम पर बीज गोदाम प्रभारी मोहन लाल ने लाइन में किसानों को खड़ा कर ईपाश मशीन पर अंगूठा लगवाकर टोकन के माध्यम से बीज का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...