सहरसा, नवम्बर 14 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही गेहूं की बुवाई का समय आने पर किसानों को बीज के संकट से जूझना पड़ रहा है। सिमरी बख्तियारपुर में सरकारी बीज भंडारों पर सुबह से ही किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। मांग अधिक होने और आपूर्ति कम रहने के कारण किसानों को घंटों इंतजार के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। स्थानीय बाजार के बीज दुकानों पर सुबह से ही किसानों की भीड़ उमड़ रही है। इनमें महिला किसानों की संख्या भी काफी अधिक है। किसानों का कहना है कि खेत की नमी खत्म होने लगी है, लेकिन समय पर बीज नहीं मिलने से बुवाई का काम पिछड़ रहा है। मजबूरन कई किसान निजी दुकानों से ऊंचे दाम पर बीज खरीदने को विवश हैं। महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा बीज: किसानों का कहना है कि सरकारी दुकानों पर बीज की किल्लत से स्थिति ...