सीवान, नवम्बर 28 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को गेहूं बीज वितरण की सूचना मिलने पर गेहूं बीज के लिए सुबह में ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज गांव से किसान गेहूं के बीज के लिए सुबह में ही पहुंच लाईन में लग गए और अपनी बारी का इंतजार करने लगे। अधिक भीड़ होने के कारण किसानों के बीच अफरातफरी हो गई थी। इसपर कृषि विभाग के कर्मियों ने स्थिति को संभालने के लिए थाने से पुलिस बल बुलाकर तैनात करना पड़ा। वही किसानों को गेहूं बीज के साथ मक्का का बीज मिलने पर नाराज किसानों ने कहा की जबरदस्ती कर्मियों के द्वारा गेहूं बीज के साथ मक्का का बीज देने की बात कही। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में लक्षित बीज के अनुपात में बीज नहीं मिलने पर करीब पांच दिन तक किसानों के बीच बीज वितरण बंद हो गया था।...