सीतामढ़ी, अप्रैल 9 -- शिवहर। कृषि वज्ञिान केंद्र शिवहर में उत्पादित किए जा रहे गेहूं बीज के गुणवत्ता का निरीक्षण डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि वश्विवद्यिालय पूसा की टीम ने मंगलवार को किया। राजेंद्र कृषि वश्विवद्यिालय के बीज निदेशक डॉ डीके राय तथा सहायक प्राध्यापक डॉ हेमचंद चौधरी ने निरीक्षण के दौरान केंद्र में लगाई गई गेहूं की प्रजाति डीबीडब्लू 187 के प्रक्षेत्र का गहन अवलोकन किया और उसकी स्थिति को संतोषजनक बताया। उन्होंने कृषि वज्ञिान केंद्र की प्रमुख डॉ.अनुराधा रंजन कुमारी एवं फार्म इनचार्ज डॉ. सौरभ शंकर पटेल को और बेहतर उपज के लिए आवश्यक तकनीकी सुझाव दिए। निदेशक ने कहा कि उच्च गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन के लिए यदि खेत में किसी अन्य प्रजाति की बालियां दिखें तो उसे तुरंत निकाल कर हटा देना चाहिए। साथ ही, यदि गेहूं में धब्बा दिखाई दे तो...