मैनपुरी, मई 4 -- गेहूं की कटाई-मढ़ाई के बाद खेत खाली पड़े हैं तो उनकी जुताई करा दें। गहरी जुताई कराने से मृदा की जलधारण करने की क्षमता बढ़ती है। जिससे फसल अच्छी होती है। इन दिनों तो हल्की बारिश भी हो चुकी है। जुताई भी ठीक हो जाएगी। कृषि रक्षा विभाग ने गहरी जुताई कराने की किसानों से अपील करते हुए जुताई के फायदे भी बताए हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि गर्मियों में खेतों की गहरी जुताई होने से जमीन के अंदर जो हानिकारक कीट होते हैं वह धूप और लू में मर जाते हैं। इसके अलावा मिट्टी में जलधारण करने की क्षमता बढ़ जाती है। बार-बार जुताई कराने मिट्टी उपजाऊ होती है। इससे पर्यावरण में भी सुधार होता है। जिन किसानों के खेत गेहूं कटाई के बाद खाली हो गए हैं वह अपने खेतों की गहरी जुताई करा दें। इसके अलावा किसान किसी भी कीट, रोग...