बस्ती, अप्रैल 26 -- भानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सोनहा थानाक्षेत्र के बारहकोनी गांव में गेहूं के डंठल से लगी आग से तीन सगे भाइयों की रिहायशी झोपड़ी जल गई। झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान और गल्ला जल गया। आग की चपेट में आकर दर्जनों पेड़ झुलस गए। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। भैसहिया गांव के सीवान में गेहूं के डंठल से शुक्रवार दोपहर एक बजे आग भड़क उठी। जिस समय आग लगी, उस समय तेज हवा चल रही थी। देखते ही देखते आग बगल के बारहकोनी गांव तक पहुंच गई। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते आग ने तीन रिहायशी झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। तीन सगे भाइयों झिनकू, साधू और नंदलाल की झोपड़ियों में लगी आग में झोपड़ी में रखा सारा सामान जल गया। लेखपाल वीरेंद्र चौधरी व राजस्व निरीक्षक अरविंद उपाध्याय ने आग से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तै...