गंगापार, दिसम्बर 7 -- सिकंदरा, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया थाना क्षेत्र की चौकी सिकंदरा अंतर्गत गेहूं के खेत के बीचोबीच से ट्रैक्टर ले जा रहे कुछ युवकों को खेत की स्वामी महिला नें मना किया तो उक्त लोगों ने मिलकर महिला को जमकर से पीट दिया। क्षेत्र दैलापुर गांव निवासिनी हुब्बा देवी पत्नी हरिशंकर यादव गेहूं की फसल लगाया है। फसल करीब दस दिन की हो चुकी है। इस बीच खेत से ही गांव के ही सुरबली यादव, बजरंगी यादव, खुशी यादव, खुशबू यादव, जबरन उसके खेल से ट्रैक्टर ले जा रहे थे जिसका विरोध करनें पर महिला को उक्त लोगों नें भद्दी भद्दी गालियां दी व लाठी डंडे से मारकर कर घायल कर दिया। बीच बचाव करनें आए महिला के पुत्र को भी उन लोगों द्वारा पीट कर घायल कर दिया गया। हुब्बा देवी ने बहरिया थाने में सूर्य बली यादव, बजरंगबली यादव, खुशी यादव व खुशबू यादव आदि पर वि...