मऊ, मई 3 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के कनियारीपुर में शुक्रवार की सुबह अज्ञात कारणों से खेत में गेहूं के डंठल में लगी आग ने पास स्थित दो रिहायशी मड़ई को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में नगदी समेत रिहायशी मड़ई में रखा अनाज, कपड़ा और नगदी जलकर खाक हो गया। कनियारीपुर ने अज्ञात कारणों से खेत में छोड़ी गई गेहूं के डंठल में लगी आग भयावह हो गई। पास स्थित रमावती देवी की रिहायशी मड़ई को अपनी चपेट में ले लिया। इस घर में लड़की लक्ष्मी की शादी 18 मई को थी। जिसकी तैयारी के लिए गेहूं, चावल, कपड़ा आदि रखा था। जो जलकर खाक हो गया। इसके साथ ही घर में रखा 50 हजार नगदी भी जलकर खाक हो गया। इस घटना के बाद परिजन बेहाल हो गए। इसके बाद प्रदीप के घर में भी आग पहुंच गई। जब तक लोग आग बुझाते तब...