शाहजहांपुर, अप्रैल 6 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रोजा क्षेत्र के ग्राम दिलावरपुर में गेहूं के खेत के किनारे अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन सदर कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया। शनिवार दोपहर करीब 12:49 बजे फायर स्टेशन सदर कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दिलावरपुर में गेहूं के खेत में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट, सदर मौके के लिए रवाना हुई। घटना स्थल पर पहुंचकर फायर सर्विस टीम ने तेजी से पंपिंग कर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। फायर कर्मियों ने गेहूं के खेत के किनारे पड़े कूड़े में लगी आग पर काबू पाया और आग को पूरी तरह बुझा दिया। समय रहते फायर सर्विस की तत्परता से बड़ा नुकसान टल गया। आग लगने के कारणों की जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...