सहारनपुर, मार्च 2 -- बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव मझाड़ी निवासी युवक का शव गेहूं के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। वहीं, मृतक के परिवार में ही शादी थी। युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। गांव मझाड़ी निवासी मृतक के भाई जयदेव पुत्र विशभंर ने बताया कि शुक्रवार को उनके परिवार ही शादी समारोह था। उसका 27 वर्षीय भाई मोहित उर्फ बुद्धू भी शादी की खुशियों में शामिल था। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने बताया कि गांव के हंसराज के गेहूं के खेत में एक शव ...