संभल, जनवरी 25 -- नखासा थाना क्षेत्र के भारतल गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला शुक्रवार दोपहर अचानक घर से चली गई। परिजनों ने तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं लगा। शनिवार सुबह शरीफपुर-गुलालपुर मार्ग पर गेहूं के खेत में बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और परिजनों को अवगत कराया। मृतिका के परिजन मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने के इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्रवाई की और शव परिजनों को सौंप दिया। थाना क्षेत्र के गांव भारतल निवासी कन्हैया सिंह की पत्नी लीलावती (70) शुक्रवार दोपहर को अचानक घर से निकल गई। इस दौरान परिवार के लोग खेत पर काम करने गए हुए थे। शाम को परिवार के लोग खेत से लौटे, जब वृद्धा घर नहीं मिली तो उन्होंने तलाश ...