बिजनौर, अप्रैल 13 -- गेहूं के खेत में अचानक लगी आग बुझाते समय 80 वर्षीय वृद्ध की झुलसकर मौत हो गई। वृद्ध किशना अकेला ही गेहूं काट रहा था। पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव मौंहडिया निवासी किशना के तीन बेटे हैं। उसके सबसे छोटे बेटे चेतन ने किसी से दो बीघा जमीन ठेके पर लेकर गेहूं की बुवाई की थी। चेतन और उसकी पत्नी किसी रिश्तेदार के शादी समारोह में गए थे। रविवार शाम करीब चार बजे वृद्ध किशना अकेला गेहूं काट रहा था। गेहूं का पूरा खेत लगभग कट गया था। अचानक गेहूं की पुलियों में आग लग गई और 80 वर्षीय वृद्ध किशना ने गेहूं की फसल को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन गंभीर रूप से झुलस गया। इस दौरान आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वृद्ध को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चि...