शाहजहांपुर, अप्रैल 27 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट सदर की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। थाना कांट क्षेत्र के ग्राम पैतापुर में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग चार बजे फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को खेतों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। बिना देर किए फायर सर्विस यूनिट सदर से अग्निशमन वाहन रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने खेतों में लगी आग को पंपिंग कर पूरी तरह बुझा दिया। गर्मी और तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलने की आशंका थी, लेकिन फायर टीम की तत्परता से समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ी क्षति होने से बचाव संभव हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...