लखीसराय, जनवरी 11 -- कजरा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में गेहूं की बुआई हो चुकी है और बीजों से पौधे निकल आए हैं। ये बेहद नाजुक समय है क्योंकि फसल में कीट-रोग का खतरा रहता है। इसलिए किसान फसल की निगरानी करते रहें। कृषि सलाहकार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गेहूं साल भर खाया जाने वाला अनाज है। ये यहां की मुख्य फसल है, जिसकी खेती सर्दियों में की जाती है। ज्यादातर इलाकों में गेहूं की बुआई का काम पूरा हो चुका है और बीजों से पौधे भी निकल आए हैं। यही समय फसल के लिए नाजुक होता है, क्योंकि इस समय तरह-तरह कीट और रोग लगने का खतरा बना रहता है। ऐसे में किसानों को फसल की निगरानी बढ़ानी होगी ताकि समय पर कीट-रोगों की पहचान करके उनकी रोकथाम की जा सके। उन्होंने आगे बताया कि जलवायु परिवर्तन का सबसे बुरा असर खेती पर ही पड़ रहा है। खरीफ सीजन में कीट-रोग और मौसम ...