सुल्तानपुर, फरवरी 10 -- लंभुआ, संवाददाता लंभुआ क्षेत्र में स्थित नहर एवं विभिन्न माइनरो में पानी न होने से किसान परेशान हैं। ठंड कम होने एवं धूप तेज होने से खेतों की नमी गायब हो रही है। जिससे फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल खेतों में खड़ी है, उसे इस समय पानी की अत्यंत आवश्यकता है। किसान कड़ी मशक्कत एवं काफी पैसे खर्च होते हैं। विभाग की उदासीनता के चलते किसानों में काफी आक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन हिंद गुट के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर 48 घंटे में नहर में पानी नहीं आया तो किसान एक बड़ा आंदोलन करेंगे। अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि तीन दिन बाद नहर में पानी आ जाएगा। शिवगढ़ निवासी किसान सूर्य सेन सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में नहर में पानी नहीं है और खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को पानी की सख्त आवश्यकता ...